Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 11:18 am IST


उत्तराखंड की बारिश में कुछ यूं बही ड्रैनेज व्यवस्था...


पौड़ी : लगभग डेढ़ घंटे की बारिश ने शहर की ड्रैनेज व्यवस्था की पोल खोल दी। बेस अस्पताल सहित शहर की सड़कें और गलियां बारिश के पानी से लबालब भर गई। समस्या को देखते हुए एसडीएम/नगर आयुक्त अजयवीर सिंह ने लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात से नौ बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल के मुख्य गेट और रेडियो डायोग्नोसिस ओपीडी, प्रसूति वार्ड और इमरजेंसी वार्ड के रास्ते में घुटनों तक पानी भर गया। श्रीकोट में प्रज्ञा विहार क्षेत्र में पहाड़ी से आया बारिश का पानी लोगों की ओर से रास्तों में फेंके गए कूड़े-कचरे और पत्थरों को बहाकर ले आया, जिससे पानी के बहाव में रुकावट हो गई। स्थानीय निवासियों ने फावड़े-बेलचे से मलबा हटाकर रास्ता खोला।