विशंग के ढेरनाथ बाबा मंदिर में नौ दिवसीय संगीत शिव महापुराण कथा जारी है। कथा सुनने के लिए दूर दराज से कई श्रद्धालु बिशंग के ढेरनाथ बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं।शुक्रवार सुबह मंदिर में पुरोहितों ने धार्मिक अनुष्ठान पूजा अर्चना संपन्न कराई। दोपहर बाद कथावाचक योगी शैलेंद्र नाथ ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि शिव पुराण की कथा श्रवण से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से किए गए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, और व्यक्ति निर्विकार रूप से सत मार्ग की ओर उन्मुख हो जाता है। भगवान शिव के भक्त उनके प्रतीक चिन्ह शिवलिंग का पूर्ण श्रद्धा भाव से करें तो उसे शिव कृपा प्राप्त होती है। संगीत में पवन कुमार पांडेय,संतशरण, रामबिलास,महेश भारद्वाज साथ दिया। मुख्य यजमान मुन्नी देवी ,उत्तम फत्र्याल रहे। आयोजक योगी बाबा भक्ताई नाथ ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। सहयोग में नरेश फर्त्याल, कैलाश फर्त्याल, राजू फर्त्याल,रोहन सिंह बिष्ट,नवीन फर्त्याल रहे।