संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। लोकसभा हो या राज्यसभा दोनों में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने और अदाणी मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग के चलते हंगामा जारी रहा।
इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ओबीसी मुद्दे पर जारी विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, "पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ओबीसी के ठेकेदार न बनें। ओबीसी के नाम पर ये बस सियासत करना चाहते हैं। हिंदुस्तान के ओबीसी को आसानी से गुमराह नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी से भागते हुए PM मोदी आज स्मृति ईरानी को तैनात कर रहे हैं।
इसके अलावा राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन स्थित कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की।