राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलवल के गांव श्रीनगर के पास एक 26 वर्षीय बीएमएस डॉक्टर का अपहरण कर हत्या कर दी गई। कार सवार युवकों ने डॉक्टर का गांव कुसलीपुर के पास से अपहरण कर हत्या की। और इसे दुर्घटना दिखाने का कोशिश की।
इधर, कैंप थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, गांव फुलवाड़ी निवासी ओमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा अभिषेक बीएमएस डॉक्टर जो कि शरीर के आर्टिफिशियल अंग बनाने का कार्य करता था। और बाइक पर अपने काम से लौट रहा था। तभी गांव कुसलीपुर के समीप कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया तथा बाइक को वहीं छोड़ दिया।
युवकों ने कार में उसकी हत्या कर दी और श्रीनगर स्थित एक कॉलेज के समीप कार को क्षतिग्रस्त कर मामले को सड़क दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया। कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के अनुसार परिजनों की शिकायत पर गांव पिंगौड़ निवासी हीरा भाटी समेत अन्य के खिलाफ अपहरण औरहत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।