उत्तराखंड के रुद्रपुर में बाल विवाह का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता, भाई और नानी पर जहां एक तरफ बाल विवाह का मुकदमा दर्ज किया है, तो वहीं दूल्हे पर नाबालिग दुल्हन से जबरन शरीरिक संबंध बनाने पर रेप और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी धरकपड़ के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.ये पूरी घटना रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पीड़िता की तरफ से ही पुलिस को तहरीर मिली थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें डाक के जरिए एक शिकायती पत्र मिला था. जिसमें शिकायतकर्ता का कहना था कि वह नाबालिग है और बीती 24 दिसंबर को ही उसके माता-पिता, भाई और नानी उसे मथुरा ले गए थे. वहां पर उन्होंने जबरन उसकी शादी एक व्यक्ति से करानी चाही.