Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Aug 2023 3:12 pm IST


अल्मोड़ा से तापरपीन और बिरोजा की तस्करी का भंडाफोड़, टैंकर चालक गिरफ्तार


टनकपुर (चंपावत)। हल्द्वानी वन प्रभाग के शारदा रेंज ने तेल के टैंकर में अल्मोड़ा से तारपीन और बिरोजा की तस्करी का भंड़ाफोड़ किया है। ककरालीगेट बैरियर पर पकड़े गए टैंकर में दो हजार लीटर से अधिक तारपीन तेल और दो सौ टिन से अधिक बिरोजा बरामद हुआ है। टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया है। खबर लिखे जाने तक चालक से पूछताछ और केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मुखबिर से सूचना मिली थी कि टनकपुर के रास्ते अल्मोड़ा से तेल के टैंकर में तारपीन और बिरोजा की तस्करी हो रही है। इसके बाद से तस्करों को पकड़ने की रणनीति के तहत चेकिंग शुरू की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर तेल का टैंकर (यूके04-सीबी-9386) चंपावत से टनकपुर को आ रहा था। उसे चेकिंग के लिए ककरालीगेट बैरियर पर रोका गया। टैंकर का टैंक चेक किया तो उसमें अलग-अलग बने तीन कैबिन (खाने) में तारपीन और बिरोजा के टिन भरे मिले।चालक अल्मोड़ा निवासी दीवान राम पुत्र जोगाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बरामद तारपीन और बिरौजा वह अल्मोड़ा से लाकर हल्द्वानी ले जा रहा था। वन क्षेत्राधिकारी जोशी ने बताया कि बारिश के कारण फिलहाल बरामद तारपीन के तेल और बिरोजा की सही मात्रा नहीं आंकी का जा सकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक से पूछताछ और केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।