Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 5:09 pm IST


कांवड़ : डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने दी ज्वाइनिंग


हरिद्वार : कांवड़ मेले में तैनात किए गए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को मेला अस्पताल में अपनी ज्वाइंनिंग दी। कांवड़ मेले के स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में लगने वाले 20 अस्थायी चिकित्सा कैंप में करीब ढाई सौ कर्मियों की तैनाती है। जिसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं।स्वास्थ्य विभाग कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों के लिए जिले में 20 स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाएगा। सभी अस्थायी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गयी है। कांवड़ मेले का कंट्रोल रूम मेला अस्पताल में बनाया गया है। मंगलवार को कंट्रोल रूम में पहुंचकर मेला अस्पताल में तैनात चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्वाइनिंग दी।कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्वाइनिंग दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को एंबुलेंस और 108 वाहनों के चालक ज्वाइनिंग देंगे।