Read in App


• Fri, 26 Feb 2021 11:18 pm IST


वेंडिंग जोन मांग को लेकर कैंट बोर्ड की सीईओ का घेराव, देखें वीडियो



देहरादून। प्रेमनगर छेत्र में वेंडिंग जोन बनाने की मांग दिन पर दिन तेज होती जा रही है। शुक्रवार को पूर्व सभासद जितेंद्र तनेजा और विनोद पंवार के नेतृत्व में प्रेमनगर छेत्र के लोगों ने कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन से मुलाकात की। इस दौरान बेरोजगार लोगों ने सीईओ से अनुरोध किया  िक वह जल्द से जल्द वेंडिंग जोन का शुभारंभ करें। ताकि वह अपना कारोबार शुरू कर सकें। स्थानीय लोगों ने कहा कि आये दिन उन्हें पुलिस परेशान करती है। क्योंकि वह सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते हैं। वेडिंग जोन में उन्हें दुकान मिलती है तो वह निश्चित होकर अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे। गौरतलब है कि वेडिंग जोन में दुकान लेने के लिए अभीतक 80 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। अब ये लोग कैंट बोर्ड से इस योजना को जल्दी से शुरू करने की मांग कर रहे हैं । इस अवसर पर राजू, भोला चैहान, नितिन, रेखा, सोनिया, गीता, प्रेमलाल, अशोक, शीला, मंजू, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। 

ःःःःः

वेडिंग जोन का कार्य तेजी से चल रहा है। दस दिन के भीतर इसका शुभारंभ करने का प्रयास है। लोगों से अपील है  िकवह जल्दीबाजी ना करें। ये योजना उन्हीं के लाभ के लिए शुरू किया जा रहा है। तनु जैन, सीईओ छावनी परिषद गढ़ी