Read in App


• Tue, 11 May 2021 8:16 am IST


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा 2 बच्चों की मौत का राज


हरिद्वार में कार के अंदर से बरामद अरहान और फरहान के शव मिलने से हर कोई उनकी मौत को लेकर कयास लगा रहा है। कोई दम घुटने तो कोई भूख-प्यास से मौत होने की बात कह रहा है। हालांकि, मौत के असली कारणों से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उठ सकेगा।

मंगलवार तक रिपोर्ट आने की संभावना है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर महदूद में कार की पिछली सीट पर मृत मिले बच्चे रोजाना घर के आसपास खेलते थे। प्लाट में भी जाते थे और उसी कार के अंदर छिपते भी थे। पुलिस के मुताबिक, दो दिन पूर्व भी बच्चे खेलते हुए वहां पहुंचे और कार में बंद हो गए।

इसके बाद कार का लॉक अंदर से बंद हो गया और बच्चे उसे खोल नहीं पाए। कुछ समय तक तो वह खेलते रहे, लेकिन जब कार का दरवाजा नहीं खुला तो शायद दम घुटने से बेहोश हो गए। हो सकता है कि भूख-प्यास के चलते उनकी मौत हो गई हो। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही हर पहलू पर जांच कर रही है।