Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Jun 2022 4:53 pm IST


नशीले पदार्थों को लेकर लोगों को किया जागरूक


उत्तरकाशी:  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विश्व ड्रग्स दिवस के अवसर पर प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट में नशीले पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध नुक्कड़ सभा की तथा जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे को लेकर जागरूक किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्राविधिक कार्यकर्ता सुनील थपलियाल, महावीर बिष्ट, सकल चन्द, मुकेश कुमार, शोभा आदि ने नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान यमुनाघाटी में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हो रही है, इसके लिए सभी को मिलकर अभियान छेड़ना होगा। उन्होंने सभी को इस अवैध ड्रग्स के खिलाप खड़ा होने की अपील की।