Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 3:30 pm IST


अस्पताल के लिए अनशन पर डटे रहे ग्रामीण


अस्पताल खोलने की मांग को लेकर त्रियुगीनारायण में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। मंदिर परिसर के समीप धर्मशाला में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन में दूसरे गांव की 10 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से कुछ किमी की दूरी पर होने के बाद भी त्रियुगीनारायण की सुध नहीं ली जा रही है। जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों को भी दवा के लिए 13 से 18 किमी सोनप्रयाग या फाटा की दौड़ लगानी पड़ रही है। शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर भी सुध नहीं ली गई है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि आगामी विस चुनाव में गांव में आने वाले प्रत्येक प्रत्याशी का बहिष्कार किया जाएगा। आंदोलन के दूसरे दिन विनीता देवी, बीना देवी, रेशमा देवी, ललिता देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, करिश्मा देवी, उर्मिला देवी, आरुषि, आरोही, गोविंद प्रसाद, राहुल घिल्डियाल, मीनाक्षी घिल्डियाल, बीरेंद्र प्रसाद, रणजीत सिंह व अन्य धरने पर बैठे।