Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Jun 2023 7:05 pm IST


मोटर मार्ग का निर्माण अधूरा छोड़ने पर सड़क पर उतरे ग्रामीण


लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड के सुई डुंगरी-कोलीढेक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने पर लोग सड़क में उतर आए। ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा छोडने पर नाराजगी जताई। जल्द मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा न करने पर आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार और डीएम कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी।बुधवार को ग्रामीणों ने गलचौड़ा में उप प्रधान योगेश ओली के नेतृत्व में मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने पर लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि करीब ढाई किमी लंबी कोलीढेक-सुईडुंगरी मार्ग में पूर्व में दो किमी डामरीकरण पूरा हो गया था। लोनिवि की ओर से करीब 500 मीटर अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए टेंडर डालने के बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू किया। ठेकेदार ने मार्ग पर पत्थर बिछाने के साथ जगह-जगह स्क्रबर को आधा अधूरा बनाकर काम बंद कर दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने से मोटर मार्ग का कार्य बंद है। ग्रामीणों ने लोनिवि से जल्द अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में सुधीर चतुर्वेदी, मोहन ओली, मयंक ओली, देवेश चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, विनोद ओली, पंकज ओली आदि मौजूद रहे। लोनिवि के ईई संजय चौहान ने बताया कि कुछ समय के लिए ठेकेदार ने कार्य बंद कर दिया था। विभाग ने उसे नोटिस दिया था। ठेकेदार ने अब निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा।