Read in App


• Sun, 3 Jan 2021 10:26 pm IST


कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस निर्णायक मोड़ पर सभी कोरोना वारियर्स का हार्दिक आभार


उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लंबे समय से कोविड-19 स्वदेशी वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो चुका है।उन्होंने कहा कि संपूर्ण देशवासियों के लिए गर्व की बात यह है कि ये दोनों ही वैक्सीन भारत में ही बनी हैं। वैक्सीन बनाकर हमारे वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने को वह भी बेताब हैं।


कृषि मंत्री ने इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस निर्णायक मोड़ पर सभी कोरोना वारियर्स का हार्दिक आभार। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।