Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Apr 2022 2:23 pm IST


पालिका बोर्ड बैठक में 51 लाख रुपये का बजट पास


शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभासदों को नगर पालिका की आय की जानकारी अधिशासी अधिकारी ने दी। सभासदों ने सर्वसम्मति से 51 लाख सड़सठ हजार रुपये लाभ का बजट पास किया।सभासदों ने नगर पालिका की ओर से कूड़ा एकत्र करने में गृह स्वामियों से यूजर चार्ज वसूलने का प्रस्ताव पारित किया। ईओ शाहिद अली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी गृह स्वामियों से यूजर चार्ज वसूलने के निर्देश दिए हैं। सभासद ने एजेंडे में शामिल अन्य प्रस्तावों को बोर्ड की अगली बैठक में रखने का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार कर लिया गया।विधायक आदेश चौहान ने गृह कर गृह स्वामी की हैसियत के हिसाब से निर्धारित करने के लिए तथा पुरानी नगरपालिका चौक पर सब्जी व अन्य सामान का सचल ठेला लगवाने के लिए नगर पालिका बोर्ड से ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि खरीदने का सुझाव दिया। कहा कि इस बार उन्होंने ट्रचिंग ग्राउंड का मुद्दा विधानसभा में उठाया है।