Read in App


• Tue, 22 Oct 2024 4:41 pm IST


उप डाक अधीक्षक के नेतृत्व में जांच शुरू


बागेश्वर (कांडा)। सिमगड़ी उप डाकघर में कथित गबन के मामले में उप डाक अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस पहुंची। यहां पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जांच में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए डीएम के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पुलिस दल के साथ मौजूद हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। सोमवार को डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने उप मंडलीय निरीक्षक कार्यालय बागेश्वर में बैठ कर फाइलें खंगाली है। उसके बाद वह पुलिस सुरक्षा में सिमगड़ी उप डाकघर पहुंचे। उन्होंने दस्तावेज देखे। प्रथम दृष्टा सिमगड़ी के डाक सेवक को दोषी पाते हुए निलंबित किया। छह सदस्यी टीम गठित की। उप डाक अधीक्षक के साथ चार निरीक्षकों की टीम बनाई है। रानीखेत के उप डाक अधीक्षक महेश चंद्र टीम का नेतृत्व में बनी टीम मंगलवार को कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंची। इसी के अंडर सिमगड़ी पोस्ट ऑफिस संचालित होता है। टीम ने जांच शुरू कर दी है। इधर प्रशासन की ओर से जांच में सहयोग करने के लिए एसडीएम मोनिका व तहसीलदार रेनू गोस्वामी पुलिस दल-बल के साथ पहुंची हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इधर खाताधारकों को अपनी धनराशि की चिंता सता रही है। जांच में उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।