Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 1:51 pm IST


उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद झील बनी रामगंगा


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार देर शाम से हो रही बारिश के कारण हरड़िया नाले में गट घोरगाड़ी और सुकतोली गांवों की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस कारण लाखों मीट्रिक टन बोल्डर और मलबा रामगंगा में गिर गया है नतीजतन नदी का प्रवाह धीमा हो गया है। नदी में मलबा गिरने से रामगंगा 30 फुट गहरी 700 मीटर लंबी झील के स्वरूप में तब्दील हो गई है।

तल पर मलबा पटने के कारण रामगंगा हरड़िया से नीचे नाचनी फल्याटी और रिगुनिया तक दो मीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ सुरक्षा के लिए बनाए गए तटबंध के आधे हिस्से तक मलबा भर गया है। हरड़िया वैली ब्रिज मलबे से मात्र 10 फुट ऊपर है।हरड़िया नया बस्ती में थल-मुनस्यारी सड़क वाहनों और राहगीरों के खतरनाक बनी हुई है। पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है। दिल्ली-मुनस्यारी रोडवेज बस आगे नहीं जा पा रही है। चालक को बस नाचनी में ही खड़ी करनी पड़ रही है।