Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 12:30 am IST

मनोरंजन

जुग जुग जीयो: धर्मा प्रोडक्शन पर कॉपीराइट केस, रिलीज से पहले रांची कोर्ट में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग


रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही फिल्म जुग-जुग जीयो एक कानूनी लड़ाई लड़ रही है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म पर लेखक विशाल ए सिंह ने मुकदमा दायर किया है। लेखक ने आरोप लगाया है कि उनकी कहानी बनी रानी को जुग जुग जीयो के लिए कॉपी करने का आरोप लगाया गया है।

आरोपों को संबोधित करते हुए यह बताया गया है कि फिल्म के बड़े पर्दे पर हिट होने से पहले रांची कोर्ट के लिए जुग जुग जीयो की स्क्रीनिंग की जाएगी। जुग जुग जीयो में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म नीतू कपूर की कमबैक फिल्म भी है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रांची की एक कोर्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग का आदेश दिया है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जज एम सी झा बहस के साथ आगे बढ़ेंगे और तय करेंगे कि फिल्म कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करती है या नहीं।

वहीं मई में ट्रेलर के रिलीज के बाद विशाल ए. सिंह नाम के एक व्यक्ति ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस पर साहित्यिक चोरी के आरोप लगाए। विशाल, जो कथित तौर पर एक पटकथा लेखक हैं, ने आरोप लगाया कि उनकी कहानी को केजेओ के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा जुगजुग जीयो के रूप में कॉपी किया गया है।

उन्होंने ट्वीट किया, जनवरी 2020 में @swaindiaorg के साथ #BunnyRani ने एक कहानी दर्ज की थी। मैंने उनके साथ सह-निर्माण करने के अवसर के लिए फरवरी 2020 में @DharmaMovies को आधिकारिक तौर पर मेल किया था। मुझे उनसे जवाब भी मिला। और उन्होंने मेरी कहानी ले ली है.. और #JugJuggJeeyo बनाई। नॉट फेयर @karanjohar"