Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 5:30 am IST

मनोरंजन

पांच साल बाद परदे पर वापसी कर रही हैं एक्टर गोविंदा की भांजी आरती, इस सीरियल में आएंगी नजर


एक्टर गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने जा रही हैं।  वे नए धारावाहिक 'श्रवणी' में निगेटिव भूमिका में नजर आएंगी। आरती का कहना है कि  सीरियल में  इस किरदार की महिला खुद को चाणक्य समझती है। आरती ने एक बातचीत में अपने अभिनय के सफर पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा अच्छा ही रहा क्योंकि अंत भला तो सब भला। कभी-कभी उतार चढ़ाव आये। अगर आपके परिवार में सभी लोग  मनोरंजन जगत से जुड़े हो तो जो एक दबाव होता है, वह बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, मैं पांच साल बाद कोई शो कर रही हूं। उनका कहना है कि लोगों को लगता है कि हमारे लिए यहां पहुंचना बहुत आसान है। मैं उनको सिर्फ यही बोलना चाहती हूँ कि कभी हमारी जगह लेकर तो देखो कितना मुश्किल होता है।