Read in App


• Sun, 10 Mar 2024 11:45 am IST


शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में उत्तराखंड की नमकवाली की धूम


सोनी के शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में में उत्तराखंड की नमकवाली की धूम दिखी. 'नमकवाली' अपने पारंपरिक नमक पिस्यूं लूंण को लेकर शार्क टैंक इंडिया पहुंची. इस दौरान 'नमकवाली' की पिच सुनकर शार्क टैंक इंडिया के जज बहुत प्रभावित दिखाई दिये. शार्क टैंक इंडिया के सभी जजेज ने 'नमकवाली' के प्रयासों को जमकर सराहा. महिलाओं सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे उनके कामों की भी जमकर तारीफ की.बता दें टिहरी की रहने वाली शशि बहुगुणा रतूड़ी छोटी उम्र से ही सामाजिक कामों में जुट. उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर कई गंभीर मुद्दों जैसे कि पर्यावरण, नारी-सशक्तिकरण पर काम किया. पहाड़ी संस्कृति को सहेजने के लिए भी उन्होंने काम किया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की. इसके लिए 1982 में महिला नवजागरण समिति बनाई. समिति के ज़रिए कई मुहिम चलाई. पहाड़ों की संस्कृति और कलाओं को सहेजना इसका मुख्य उद्देश्य था. ग्रामीणों को रोजगार भी इससे मिला.