Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Dec 2021 6:42 pm IST


हड़ताल के चरमराई अस्पतालों की व्यवस्थाएं


अल्मोड़ा/रानीखेत/द्वाराहाट। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इससे जिला और बेस अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं। सीएमओ दफ्तर में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को दो मिनट का मौन रखकर हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत सीडीएम जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य अफसरों एवं कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की। वहां हुई सभा में उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो वह शुक्रवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। कर्मचारियों ने सरकार से आउटसोर्स व्यवस्था को बंद कर उन्हें हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान दिलाने की मांग की है। इस मौके पर खीम नगरकोटी, दीपक भट्ट, दयाल आर्या, डॉ. सोबन सिंह राणा, मनु कृष्णा, हिमानी थापा, गोविंद सिंह कुंजवाल आदि रहे।