Read in App


• Mon, 8 Jul 2024 11:21 am IST


मूसलाधार बारिश के बीच जंगल में खोए चार युवक, पुलिस तक ऐसे पहुंचाई खबर....


नैनीताल : शनिवार की रात भारी मूसलाधार बारिश के बीच हल्द्वानी के चार युवक कोटाबाग (कालाढूंगी) के जंगल में भटक गए। जब उन्हें जंगल से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने हल्द्वानी में अपने परिवार वालों को इसकी सूचना दी।परिजनों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। एसओ भगवान महर ने तत्काल टीम गठित कर लोगों को खोजने की कार्रवाई की। एसओ ने बताया कि जंगल में लगभग 10 किलोमीटर अन्दर जाकर चारों लड़कों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।एसओ ने बताया कि उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी निवासी 32वर्षीय आसिफ पुत्र जमील अहमद, 26वर्षीय अरसान पुत्र असलम सैफी, 31वर्षीय वसीम अहमद पुत्र एचएन सैफी, 32वर्षीय राजा सैफी पुत्र अमीर उद्दीन सैफी को रेस्क्यू कर जंगल से बाहर निकाला। रैस्क्यू टीम में एएसआई तनवीर आलम, राजाराम सिंह, हृदेश कुमार, मनोज द्विवेदी तथा वनकर्मि शामिल रहे।