Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 11:14 am IST


घर में न पनपने दें डेंगू मलेरिया वाले मच्छरों के लार्वा, वरना भरना पढ़ सकता है जुर्माना


खबर राजधानी देहरादून से है जहां जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान में डेंगू, मलेरिया और चिकन गुनिया आदि रोगों के उत्पन्न होने की आशंका के मद्देनजर रोकथाम और मॉनिटरिंग के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी की ओर से ये भी निर्देश दिए गए है कि अगर घर, ऑफिस, मॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू फैलने वाला लार्वा मिला तो संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. पहली बार में 500 रुपए और उसके बाद 50 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा .जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि क्यूआरटी के गठन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिकों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया आदि रोगों से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक करना और मच्छरों के लार्वा को सोर्स रिडक्शन पर नष्ट करना समिलित है. क्विक रिस्पॉन्स टीम क्षेत्र के पार्षद, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे.