Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 6:12 pm IST


देव दीपावली पर 11 हजार दीयों से जगमगाएगा हरकी पैड़ी


कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है. इस बार भी गुरूवार को देव दीपावली के दिन हरकी पैड़ी पर ग्यारह हजार दीये जलाए जायेंगे. मान्यता है कि इस दिन देवता दिवाली मनाते हैं. पुराणों के अनुसार देव दिवाली के दिन ही भगवान विष्णु को बली राजा से मुक्ति मिली थी और वह स्वर्ग पधारे थे, जिसके बाद सारे देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. ऐसी मान्यता है कि देवताओं द्वारा मनाई जाने वाली दीपावाली धरती को ऊर्जा देती है और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर 11 हजार दीप जलाकर देव दीपावली को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी।