Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 10:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

ट्वीटर को नहीं है यूजर्स के डेटा की चिंता, अधिकारी कमाने में जुटे मोटी रकम...


दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और व्हिसलब्लोअर पीटर जाटको ने कंपनी पर अमेरिकी नियामकों को फर्जी खातों और हैकरों के खिलाफ सुरक्षा को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया है।

पीटर ने 84 पन्नों की शिकायत में कहा है कि, ट्विटर ने यूजर्स की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था का जो दावा किया था, वह झूठा था। बीते माह अमेरिकी सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन, फेडरल ट्रेड कमीशन और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में दर्ज कराई शिकायत में जाटको ने ट्विटर पर स्वचालित बॉट्स की संख्या कम बताने का आरोप मढ़ा है। 

साथ ही ये कहा कि, कंपनी फर्जी खातों और बॉट्स से निपटने के मुकाबले यूजर्स बढ़ाने को प्राथमिकता देती है। सुरक्षा जोखिम को दरकिनार कर यूजर्स की संख्या बढ़ाकर ट्विटर अधिकारी लाखों डॉलर का बोनस कमा रहे हैं। 

इधर, व्हिसलब्लोअर पीटर जाटको की इस शिकायत से टेस्ला के मालिक एलन मस्क की ट्विटर खरीद समझौता तोड़ने की योजना को बल मिला है। क्योंकि वे लंबे समय से कंपनी को फर्जी खातों की सही संख्या न बताने और बॉट्स को लेकर घेरते आ रहे हैं।