Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Jun 2022 1:38 pm IST


श्रीनगर में अवैध चिकन शॉप को लेकर बड़ी कार्यवाही


खबर पौड़ी से है जहां  श्रीनगर में देर रात अवैध चिकन शॉप स्वामी और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हुई. बताया जा रहा है कि यहां स्थानीय लोग इलाके से चिकन शॉप के खिलाफ धरने पर बैठ गए. वहीं, दूसरी तरफ चिकन शॉप मालिक भी अपने परिवार के साथ लोगों के खिलाफ धरने पर बैठ गया. मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों को अपने-अपने घर भेजा.वहीं, सोमवार सुबह से स्थानीय लोग श्रीनगर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकन शॉप संचालक चोरी-चोरी अवैध चिकन शॉप संचालित कर रहा है. जबकि दो महीने पहले ही एसडीएम ने अवैध चिकन शॉप को बंद कराया था. इसके बाद भी चिकन शॉप स्वामी चोरी छिपे चिकन बेच रहा है.