बागेश्वर: दो दिन पहले मनकोर्ट और कठपुड़िया के जंगल धधकने के बाद सोमवार से गोलना के जंगल लगातार जल रहे हैं। इससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इससे वातावरण में भी धुंध छाई हुई है। वहीं क्षेत्र में पानी का संकट भी गहरा गया है।दो दिन पहले मनकोट और कठपुड़िया के जंगल धधक रहे थे। वन विभाग और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन जंगलों की आग ढंग से बुझी भी नहीं थी तो गोलना के जंगल जलने लगे। सोमवार की रात से जंगल धूधूकर जल रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रात में ही वन विभाग को दे दी। लगातार जल रहे जंगलों से जहां वन संपदा को नुकसान हो रहा है वहीं जलस्रेातों पर भी संकट के बादल गहराने लगे हैं। लोगों ने वन विभाग से लगातार जल रहे जंगलों की आग पर काबू पाने की मांग की है। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।