Read in App


• Mon, 31 May 2021 2:34 pm IST


लचर स्वास्थ्य सेवाओं और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने रखा उपवास


अल्मोड़ा-राज्य की लचर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने और लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर उपवास में बैठे। उन्होंने कहा कि कोविड से लगातार लोगों की मौत हो रही है पर सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रही है। दूसरी ओर बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है। जनहित में कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे। वक्ताओं ने कहा कि लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण कोविड काल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बेहतर उपचार नहीं मिलने से आए दिन कई लोगों की मौत हो रही है। प्रदेश में पेट्रोल के दाम बढ़कर 92 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।