Read in App


• Thu, 11 Jan 2024 10:29 am IST


देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल में भी खुला वाणिज्यिक न्यायालय


हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के लिए हल्द्वानी में वाणिज्यिक न्यायालय का शुभारंभ हो गया है. इसी बीच राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कुमाऊं मंडल के इस पहले वाणिज्यिक न्यायालय के लिये उत्तराखंड उच्च न्यायालय की संस्तुति से हल्द्वानी के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर अमनिंदर सिंह को उनके वर्तमान दायित्व के अतिरिक्त वाणिज्यिक न्यायालय हल्द्वानी का अपर जिला न्यायाधीश नियुक्त किया है.कुमाऊं डिवीजन हल्द्वानी के वाणिज्यिक न्यायालय का उद्घाटन कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन में बनने से कुमाऊ की जनता और अधिवक्ताओं को इसका निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा. इससे पूर्व कुमाऊं की जनता और अधिवक्ताओं को अपने बहुत से वाणिज्य संबंधी कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता था, लेकिन अब से उनको वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन हल्द्वानी में ही वह सभी सुविधाएं मिलेंगी.