टेलीविजन का सबसे पॉपुलर और विवादित शो 'बिग बॉस 16 ' खत्म हो गया है, लेकिन पार्टी का सिलसिला लगातार जारी है।अब दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन ने भी शो के सभी कंटेस्टेंट्स के लिए पार्टी होस्ट की। पार्टी में शिरकत करने पहुंची प्रियंका और निमृत ने सभी का ध्यान खींच लिया।
अब सोशल मीडिया पर इस पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक तस्वीर भी है। हालांकि इस फोटो में कुछ लोग मिसिंग हैं। जैसे एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर खान तस्वीर ने नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में शेखर सुमन 'बिग बॉस 16' की सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं।
सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है लोग भी इस फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि इस पार्टी में जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थीं प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत कौर। दरअसल पार्टी दोनों एक्ट्रेस एक जैसी ड्रैस पहनकर पहुंची थी। बस स्लीव्स का थोड़ा फर्क था, लेकिन ड्रेस लगभग एक जैसी थी। हालांकि प्रियंका को इस आउटफिट में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं निमृत को सस्ती कॉपी बता रहे हैं।