Read in App


• Sat, 23 Dec 2023 3:10 pm IST


जोशीमठ की सुरक्षा के लिए तहसील में दिया धरना


जोशीमठ। जोशीमठ की सुरक्षा के लिए उपाय करने समेत कई मांगों को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने तहसील परिसर में सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।संघर्ष समिति ने कहा कि जोशीमठ भू-धंसाव को एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने सीएम को भेजे ज्ञापन में जोशीमठ की सुरक्षा के लिए उपाय करने, अप्रैल में मुख्यमंत्री के साथ बनी सहमति के अनुसार 11 सूत्री मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने, आपदा प्रभावितों के विस्थापन व नगर के स्थिरीकरण के लिए ठोस नीति बनाने, पुनर्वास के कार्यों की निगरानी के लिए समिति का गठन करने आदि की मांग की। कहा आपदा प्रभावित आज भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में समिति के संयोजक अतुल सती, प्रवक्ता कमल रतूड़ी, दीपक हटवाल आदि शामिल रहे।