Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 6:20 pm IST


युवाओं को दी रोजगार के अवसरों की जानकारी


कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से गुरु रामराय विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय करियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें करियर निर्माण, व्यक्तित्व विकास, नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के साथ सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी दी गई है। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल के बारे में युवाओं को बताया। छात्र-छात्राओं प्रेरित करते हुए डॉ. योगेश घरमाना ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों से छात्र-छात्राओं को संदेश ग्रहण कर अपने व्यक्तिव विकास के लिये निरन्तर प्रयास करने का आग्रह किया। सेवायोजन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर भावना वैष्णव, अनुभव थापा, विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. आरपी सिंह, डॉ. कुमुद सकलानी एवं अन्य फैकल्टी मेंबर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 180 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।