Read in App


• Sat, 1 May 2021 6:59 pm IST


पिथौरागढ़ जिले में आग से धधक रहे हैं जंगल


पिथौरागढ़-जिले के कई स्थानों पर जंगल आग से धधक रहे हैं। बावजूद इसके जंगलों की आग को बुझाने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
मूनाकोट ब्लाक के खरक्यूड़ा और जामीर पानी के जंगलों में लगी भीषण आग से प्राकृतिक वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। बृहस्पतिवार शाम को अराजकतत्वों ने जंगल में आग लगा दी। चीड़ से गिरे पिरुल में आग तुरंत पकड़ ली है। आग के साथ घास और चीड़ के पेड़ जल रहे हैं। जंगलों की आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुंध फैली हुई है। इससे आंख और दमा के रोगियों को दिक्कत हो रही है। रज्यूड़ा की प्रधान लक्ष्मी भट्ट ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को आग लगने की सूचना दे दी है। ग्रामीण भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर पलेटा क्षेत्र के मल्ली खूना क्षेत्र में जंगलों की आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने वन विभाग से आग पर काबू पाने की अपील की है।