Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 Nov 2021 11:30 pm IST


देहरादून की सड़कों पर लेफ्ट टर्न को जाम किया तो घर पहुंचेगा चालान


देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर बनाने के मकसद से यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आईटीडीए का निरीक्षण किया। उन्होंने कई बिंदुओं पर समीक्षा की। निर्देश दिए कि ट्रैफिक जंक्शन पर लेफ्ट टर्न ब्लॉक करने वाले और जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़े करने वाले यदि कहने के बावजूद भी नहीं हटें तो उनके वाहनों का चालान जेनरेट किया जाए। ऑटोमेटिक चालान घर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम (पीएएस) पर लगातार ड्यूटी रहेगी। इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) का साउंड बढ़ाया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एएल) यूज केस को एक्टिवेट किया जाएगा। इसके तहत जो भी वाहन नो-पार्किंग जोन में दिखेंगे, उसका मैसेज इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को आ जाएगा। फिर वहां नियुक्त अफसर-कर्मी को कार्रवाई को सूचित किया जाएगा।