Read in App


• Fri, 28 May 2021 11:44 am IST


लखनऊ, दिल्ली से ब्लैक फंगस के मरीज आना चाहते हैं एसटीएच


नैनीताल-ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं। ब्लैक फंगस में प्रयोग होने वाला इंजेक्शन एंफोटेरेसिन बी न मिलने के कारण लखनऊ और दिल्ली के मरीज एसटीएच में संपर्क साध रहे हैं और मरीज को लाने के लिए अनुमति मांग रहे हैं। देश में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एंफोटेरेसिन इंजेक्शन बाजार में उपलब्ध नहीं है। सरकार की ओर से सीधे सरकारी अस्पतालों को इसकी आपूर्ति की जा रही है। इंजेक्शन के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में नोडल अधिकारी बना दिए गए हैं। उन्हीं के माध्यम से इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों को जा रहे हैं। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि लखनऊ और दिल्ली के बड़े अस्पतालों से डॉक्टर संपर्क साध रहे हैं। साथ ही कुछ मरीजों के परिजन भी फोन करके मरीज को लाने की अनुमति मांग रहे हैं। ब्लैक फंगस में प्रयोग होने वाला इंजेक्शन न मिलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। डॉ. जोशी ने कहा कि ब्लैक फंगस से ग्रस्त जो भी मरीज आएगा उसको इलाज दिया जाएगा।