Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 4:02 pm IST


ईको टास्क फोर्स को मिली गाड़ियां और मोटरसाइकिल, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी


पर्यावरण संरक्षण में ईको टास्क फोर्स एक अहम भूमिका निभाती है. कई बार संसाधनों की कमी होने के चलते इस फोर्स को तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईको टास्क फोर्स को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल राइफल्स की ईको टास्क फोर्स को सौगात देते हुए बोलेरो गाड़ियां और मोटरसाइकिल दी है. जिसका खुद सीएम ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.उत्तराखंड बागवानी विभाग ने दो बोलेरो पिकअप और 10 मोटरसाइकिल को 127वीं ईको टास्क फोर्स को सौंपा है. यह टास्क फोर्स पिछले 40 सालों से परिस्थितिक संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है. प्रादेशिक सेना की अग्रणी परिस्थितिक टास्क फोर्स है. जिसके लिए इन 10 मोटरसाइकिलों और 2 बोलेरो पिकअप को सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. मुख्यमंत्री धामी ने ईको टास्क फोर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है.