पौड़ी बस हादसे में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, कई घायलों का इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि गढ़वाल और कुमाऊं की सड़कों की हालत बेहद खराब है. इसके बावजूद सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बीरोंखाल विकासखंड के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना की न्यायिक जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि सड़क की हालत, वाहन चालक और अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए सरकार तत्काल एक न्यायिक आयोग का गठन करे, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. कांग्रेसधीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी आग्रह किया है कि वे हेलीकॉप्टर से हवाई दौरों की बजाय कार से दौरा करें, ताकि जमीनी हकीकत का पता चल सके.