Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Dec 2021 11:20 am IST

अंतरराष्ट्रीय

कोरोना को ऐसे हराएगा भारत


अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल (TCH) और बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन (BCM) ने मंगलवार को घोषणा की कि एक प्रोटीन सबयूनिट कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को भारत में लॉन्च करने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिल गई है। वैक्सीन एंटीजन के प्रारंभिक निर्माण और उत्पादन प्रक्रिया को टीसीएच(TCH) के सेंटर फॉर वैक्सीन डेवलपमेंट में विकसित किया गया था, जिसका नेतृत्व सह-निदेशक मारिया एलेना बोटाजी और पीटर होटेज ने किया था।वहीं कॉर्बेवैक्स को भारत में आपात मंजूरी मिलने के बाद टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल सेंटर फॉर वैक्सीन डेवलपमेंट(TCH) ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा  महामारी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।