Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 4:45 pm IST


एनएचएम कार्मिकों को 5 महीने से नहीं मिला मानदेय


पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के प्रभावित होने के आसार हैं. विभाग में तैनात एनएचएम कार्मिकों को पिछले 5 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे कार्मिकों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. एनएचएम कार्मिकों ने अब आंदोलन की रणनीति बनाई है. इस संबंध में उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है.स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तैनात 500 से अधिक कर्मचारियों को 5 माह से मानदेय का भुगतान ही हो पाया है. इन कर्मचारियों को मार्च माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे कार्मिकों को समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. संगठन के जिला अध्यक्ष शरद रौंतेला ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशालय को कई बार इस संबंध में अवगत करा दिया गया है. परन्तु निदेशालय स्तर से कर्मचारियों के मानदेय हेतु बजट आवंटित नहीं किया जा रहा है.