Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 May 2024 5:06 pm IST


अभिमुखीकरण कार्यशाला में दिए टिप्स


 बागेश्वर : पीएमश्री विद्यालय के संस्थाध्यक्षों एवं शिक्षकों का अभिमुखीकरण कार्यशाला दूसरे दिन भी जारी रही। डायट सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन ने विद्यालयों के केस अध्ययन की मदद से उत्कृष्ट विद्यालय के सर्वांगीण विकास के सुझाव दिए। जिला शिक्षा अधिाकरी प्राथमिक विनय कुमार आर्य द्वारा स्वास्थ्य संस्कार एवं शिक्षा की अभिवृति के लिए विविध नवाचारों से कराया। संदर्भदाता खंड शिक्षा अधिकारी गरुड़ कमलेश्वरी मेहता ने विद्यालय में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए नेतृत्व गुणों का अभ्यास कराया। संदर्भदाता आलोक पांडे ने नवाचार एवं टीम प्रबंधन पर गतिविधियां कराईं। डॉ. बीडी पांडे ने अकादमिक नेतृत्व की संकल्पना पर अपने विचार रखे। कैलाश चंदोला ने व्यावसायिक शिक्षा के प्रयास एवं संकल्पना पर गतिविधियां कराइं। इस अवसन पर डायट के प्राचार्य डॉ. मनोज पांडेय, पूजा लोहनी, डॉ. दीपा जोशी, डॉ. उर्मिला, डॉ. भुवन पांडे आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. राजीव जोशी ने किया।