अफ़ग़ानिस्तान में तालिबानियों का कब्ज़ा हो गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम का अब क्या होगा ? हालाँकि, इसका कुछ हद तक जवाब अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने दिया है। शिनवारी ने कहा - " फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। खिलाड़ी और उनके परिवार सुरक्षित हैं और हम आगामी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा खिलाड़ी आईपीएल भी खेलेंगे।