Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jul 2023 10:43 am IST


अंधे मोड़ बन रहे लोगों का काल , टिहरी के एक और हादसे से थर्राया जिला


टिहरी: बीती रात लंबगांव, सेरा वेल्डोगी, मोल्या, ओनाल गांव मोटर मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार चालक अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अध्यापक की मौत से खबर से घर में मातम छाया हुआ है.गौर हो कि लंबगांव, सेरा वेल्डोगी, मोल्या, ओनाल गांव मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे दूसरे मार्ग पर गिर गई. हादसे में कार चालक अध्यापक बलबीर सिंह (49) की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से अध्यापक को सीएचसी चौंड़ लंबगांव लाया गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अध्यापक विद्यालय से अपने घर ओनालगांव की ओर जा रहा था.मोड़ काटने समय ये हादसा हुआ, जिससे कार ऊपर के रोड से गिरते हुए नीचे के रोड पर पहुंच गई. बता दें कि पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, कई मार्गों पर अंधे मोड़ लोगों की जान ले रहे हैं. जिनके चौड़ीकरण की मांग समय-समय पर उठती रहती है. इसके बावजूद उन्हें दुरुस्त नहीं किया जाता है, जो हादसे का कारण बन रहे हैं. बरसात के सीजन में हालात और खराब हो जाते हैं, मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग संकरा हो जाता है, मार्ग पर जरा सी असावधानी जान पर भारी पड़ जाती है.