देहरादून: देशभर में आज दीपावली की धूम है. उत्तराखंड में भी लोग बड़ी धूमधाम से दीपावली मना रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान अनाथ और निराश्रित बच्चों से मिले और बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन अनाथ बच्चों के साथ काफी समय गुजारा. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बच्चों का अच्छी तरह से पालन-पोषण हो रहा है. वे प्रार्थना करते हैं कि ये बच्चे अपने जीवन में अच्छे से विकास करें और हम भविष्य में उनकी मदद कर सकें. मैं उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी प्रदेशवासियों को दीपावाली की शुभकामनाएं दी.