Read in App


• Tue, 11 May 2021 11:01 am IST


कोविड कर्फ्यू के नियम हुए सख्त पर नहीं हुआ भीड़ पर नियंत्रण


देहरादून। सोमवार सुबह बाजार खुलते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को ऐसा लगा कि मानो इसके बाद सामान ही नहीं मिल पाएगा। इस हड़बड़ाहट में न तो किसी ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया और न ही संक्रमण फैलने की चिंता की। हालांकि कई स्थानों पर पुलिस उन्हें दूर खड़े होने को कहती रही, मगर भीड़ इतनी अधिक थी कि मानकों की धज्जियां उड़ गईं। न खरीदारों ने और न ही दुकानदारों ने इसकी परवाह की। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित सरकार ने 18 मई तक सख्त कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इस बीच जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए आम जन को सोमवार को दोपहर एक बजे तक का समय दिया गया। इस दौरान फल, दूध, सब्जी, किराना की दुकानों को सुबह सात बजे से लोग पहुंचने लगे। आढ़त बाजार, धामावाला, दर्शनी गेट, सरनीमल बाजार, झंडा बाजार, रामलीला बाजार में सबसे अधिक भीड़ देखी गई।