अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नैनीताल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पार्टी से एक बार फिर टिकट मिलने के बाद अपने गृह क्षेत्र अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की गई.
भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर मुझे सेवा करने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस अपेक्षा के साथ एक बार फिर मुझे सेवा का अवसर दिया है और जो भारत की सबसे बड़ी सदन है वहां जाने का अवसर दिया है, वह उनकी अपेक्षाओं में खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वह लगातार जनता की सेवा करते रहेंगे.