Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 6:03 pm IST


20 फरवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा


रामनगर (नैनीताल)। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए परीक्षा 20 फरवरी को 2022 में आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक निशुल्क पढ़ाई की सुविधा मिलती है। प्रवेश परीक्षा कराने के लिए परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है। कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र कक्षा छह में प्रवेश के लिए योग्य होंगे। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड, उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय या प्राथमिक विद्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं। परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।