Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Dec 2022 1:30 pm IST


तुंगेश्वर मंदिर में चौषठ मेले का आयोजन, बलि न देकर प्रतीकात्मक रूप में चढ़ाया गया नारियल


चमोली : तुंगेश्वर मंदिर में दो दिवसीय चौषठ मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी लोग भी पहुंचे थे। इस बार मेले के दौरान बलि न देकर प्रतीकात्मक रूप में नारियल चढ़ाया। बड़ी संख्या में देवी के पश्वाओं ने देवनृत्य किया और भक्तों को आशीर्वाद दिया। मेले में बधाण पट्टी और नंदाक पट्टी के दो सौ से अधिक गांवों के लोगों ने प्रतिभाग किया।इससे पहले बृहस्पतिवार को मां नंदा राजराजेश्वरी की डोली छह माह प्रवास के बाद देवराड़ा से कुरूड़ प्रस्थान किया। सिद्धपीठ देवराड़ा मंदिर के गर्भगृह से माता की मूर्ति को डोली में प्रतिस्थापित किया गया। उसके पश्चात डोली मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर तुंगेश्वर पहुंची और इसी के साथ चौषठ मेले का आयोजन शुरू हुआ। 14 वर्ष बाद इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होमगार्ड, पीआरडी और पुलिस के जवान तैनात थे। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सिंह, संयोजक धनराज सिंह, पंडित मंशाराम गौड़, योगेश्वर गौड़, आशु रावत, आशीष थपलियाल, दिनेश गौड़ और केदारदत्त मौजूद थे।