कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कल उत्तराखंड पहुँच कर राजधानी देहरादून में पत्रकार वार्ता करेंगे। सचिन पायलट के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष रही इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद खाली पड़ी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर किस नेता को बैठाया जाएगा, इस पर कांग्रेस खेमे में जमकर मंथन हो रहा है। इस मंथन का नतीजा जल्द सामने आने की उम्मीद है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला जल्द बिना अड़चन आये हो जाएगा। सचिन पायलट का उत्तराखंड पहुँचने पर इस नाम पर मुहर लगने की संभावना है।