Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 8:40 am IST


दो दिन बाद खुले बैंक, मिली राहत


उधमसिंह नगर- जिला उधमसिंह नगर स्थित रुद्रपुर निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों की हड़ताल के बाद बुधवार को दो दिन बाद बैंक खुलने से लोगों को राहत मिलीं। रुद्रपुर के इंदिरा चौक स्थित मुख्य एसबीआई शाखा, सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत विभिन्न बैंक शाखाओं में चहलपहल रही। लोगों ने बैंकों से लेनदेन, चेक जमा करने व रुपयों की निकासी और ड्राफ्ट बनवाए।