Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 11:11 am IST


संविधान दिवस के मौके पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता


चम्पवात: लोहाघाट पीजी कॉलेज में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत संविधान दिवस के मौके पर भाषण प्रतियोगिता हुई। शुक्रवार को प्राचार्य डॉ.संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट नवीन मुरारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान राष्ट्र निर्माण में भारतीय संविधान में नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पार्वती धौनी ने पहला, पूजा सामंत ने दूसरा और संतोष अधिकारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुनीता भट्ट, आशा पचौली व किरन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।