Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 11:40 am IST


केदारनाथ पुनर्निर्माण के फेज-दो के कार्यों की डेड लाइन तय


रुद्रप्रयाग: पीएमओ कार्यालय (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने केदारनाथ पुनर्निर्माण के फेज-दो के कार्यों की डेड लाइन तय कर दी है। विभिन्न निर्माण एजेंसियों को अगले साल यात्रा शुरू होने से पहले ये सभी कार्य पूरा करने की हिदायत दी है। केदारनाथ धाम में दूसरे फेज में पुनर्निर्माण कार्यों में मदांकिनी आस्था पथ, म्यूजियम, वाटर एटीएम, हास्पिटल, पुलिस स्टेशन, गेस्ट हाउस आदि कार्य होने प्रस्तावित हैं। दूसरे फेज में अभी तक वहां सिर्फ आदि शंकराचार्य की समाधि स्थापित हो पाई है। केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। इसलिए सरकार भी निर्माण कार्यों की लगातार मानिटरिंग कर रही है। प्रधानमंत्री के सलाहकार अजित खरे ने राज्य सरकार को दूसरे फेज के काम अगली यात्रा शुरू करने से पहले पूरे करने के निर्देश दिए हैं।इस बाबत उन्होंने मुख्य सचिव एसएस संधु से बात की और दूसरे फेज में लगभग 190 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का अपडेट लिया। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी जा चुकी है।